नैनीताल में एडीबी के कामों का थर्ड पार्टी ऑडिट होगा

0
497
एडीबी

जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर में एडीबी पर्यटन द्वारा लगभग 10.50 करोड़ रुपये की लागत से नैनी झील के चारों ओर की जा रही फैन्सी लाईटिंग व्यवस्था, कैनेडी पार्क में टाइलिंग व रैलिंग के सौन्दर्यकरण, दुर्गा साह पुस्तकालय के पुनर्निमाण एवं सौन्दर्यकरण तथा झील की क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत तथा चर्च आदि हैरीटेज भवनों के सौन्दर्यकरण कार्यों के साथ ही लोनिवि द्वारा क्षतिग्रस्त लोवर माल रोड के सुदृढीकरण कार्य का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने एडीबी पर्यटन के अभियंता एचसी शर्मा को लगभग 3.50 करोड़ रुपये के कार्यों को अक्टूबर के अंत तक पूर्ण कर नगर पालिका को हस्तगत करने तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों का ‘थर्ड पार्टी ऑडिट’ कराने के उपरान्त ही भुगतान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षतिग्रस्त लोवर मालरोड के लिए स्वीकृत 82 लाख रुपये से किये जा रहे कार्य को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए इसकी गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने को भी कहा। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा मुख्यालय स्थित ओपन एयर थियेटर का सौन्दर्यीकरण का कार्य भी शीघ्र किया जाएगा। साथ ही शहर में सुन्दर म्यूरल पेंटिंग एवं सूचना वाले सुंदर साइनेज भी लगाए जाएंगे।