तनुश्री दत्ता ने ‘मीटू मूवमेंट’ का श्रेय लेने से किया इनकार

0
625

नई दिल्ली,  बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने मीटू मूवमेंट का श्रेय लेने से मना कर दिया है। तनुश्री ने कहा कि मीडिया एक साधारण से व्यक्ति को हीरो बना रहा है।

तनुश्री ने हाल ही में मीडिया से ‘मीटू मूवमेंट’ को लेकर हुई बातचीत में कहा, मीडिया केवल एक साधारण व्यक्ति को नायिका बना रहा है। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया| मैंने केवल अपनी बात कही है जिससे लोगों के अंदर जागरुकता आई और वह भी खुलकर सामने आई। मैं अपने आपको मूवमेंट से अलग भी नहीं कर रही हूं। एक तरह से मेरे साथ जो हुआ उसने मेरे प्रोफेशनल करियर को कई साल पीछे धकेल दिया| बस मुझे इसके लिए न्याय चाहिए था।

तनुश्री ने कहा, ‘मैं अब वहां रहती हूं। मैं वैसे भी वापस जाने वाली थी। यह बाय डिफॉल्ट एक लंबी छुट्टी हो गई और मैं दोबारा आऊंगी। मेरा परिवार और बाकी सब याद आएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में उनके बिना भी ‘मीटू मूवमेंट’ आगे जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि तनुश्री ने 2008 में नाना पाटेकर पर ओके हार्न प्लीज की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। तनुश्री ने शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, ”नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे| वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्सा नहीं थे| बावजूद उन्होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की थी। इसके अलावा तनुश्री ने कोरियोग्राफर गणेश आचार्या पर नाना पाटेकर का सपोर्ट करने का आरोप लगाया था।

तनुश्री के बाद बॉलीवुड के कई नामी लोगों का नाम सामने आया जिसमें आलोक नाथ, सुभाष घई, साजिद नाडियाडवाल, कैलाश खेर, अनु मलिक, सुभाष कपूर, जैसे लोगों का नाम सामने आया। मी टू मूवमेंट में नाम आने के कारण साजिद खान ने अपनी फिल्म हाउसफुल-4 का निर्देशन छोड़ दिया।