सुपरहिट फिल्म ‘चालबाज’ को हुए 26 साल

0
805

फिल्म ‘चालबाज’ को आज 26 साल हो गए हैं। 8 दिसम्बर 1989 को आई इस फिल्म का निर्देशन पंकज पराशर ने किया था। इस फिल्म के मुख्य कलाकार रजनीकान्त, सनी देवल और श्री देवी के अलावा अनुपम खेर, शक्ति कपूर, जॉनी लीवर, रोहनी हट्टगड़ी, अनु कपूर, कादर खान, जैसे अन्य कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा थे। इसका सुपरहिट गाना ‘न जाने कहां से आई है’ आज भी लोगों की जुबान पर है। इस फिल्म के हास्य संवाद जिसमें शक्ति कपूर कहते हैं ‘मैं एक नन्हा-सा प्यारा-सा छोटा-सा बच्चा हूं’, रजनीकान्त का डायलॉग ‘आज सन्डे है, तो दिन में दारु पीने का दिन है’ आज भी लोगों के जुबान पर हैं।

चालबाज में श्री देवी का डबल रोल होता है। इस फिल्म की कहानी अंजू-मंजू दो बिछड़ी हमशक्ल बहनों की है जिसमें अंजू शहर की तेज तर्रार लड़की होती है जबकि मंजू सीधी-सादी और अपने चाचा-चाची द्वारा सताई हुई लड़की होती है। फिल्म ‘चालबाज’ 1972 में आई फिल्म ‘सीता-गीता’ का रिमेक थी जिसमें हेमा मालिनी, धर्मेन्द्र कुमार और संजीव कुमार मुख्य भूमिका में थे।

उल्लेखनीय है कि निर्देशक डेविड धवन फिल्म ‘चालबाज’ का रिमेक बनाने वाले हैं जिसमें आलिया भट्ट श्री देवी वाले लीड रोल में नज़र आएंगी।