भाजपा ने किया विरोध, कांग्रेस ने कहा औचित्यहीन

0
715

काशीपुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंणीशंकर अय्यर द्वारा की गयी टिप्पणी पर भाजपाइयों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए महाराणा प्रताप चौराहे पर कांग्रेसी नेता का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की।

भले ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेसी नेता द्वारा की गयी टिप्पणी पर भाजपाईयों को किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने का संदेश दिया हो मगर भाजपाई है कि विरोध करने की आदत जाती नहीं है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस बयान के बाद कि कार्यकर्ता कोई टिप्पणी ना करें और मर्यादा में रहे, के बावजूद विरोध करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं ने काशीपुर में जोरदार प्रदर्शन किया और कांग्रेसी नेता मणीशंकर अय्यर कि टिप्पणी पर माफी मांगने की बात कहीं। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस नेता ने न केवल प्रधानमंत्री बल्कि देश की 125 करोड़ जनता को गाली दी है। जिसे जनता माफ नहीं करेगी।

कांग्रेस ने दी अपनी प्रतिक्रिया

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता खुद को संगठन और सरकार से उपर समझ रहे हैं यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कार्यकर्ताओं को हिदायद देने के बावजूद कार्यकर्ता अपने मन से काम कर रहे हैं, उन्होने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में तत्काल ही मणीशंकर अय्यर को निस्काशित कर दिया था, जिसके बाद विरोध का कोई औचित्य नहीं बनता है।