खसरा-रूबेला टीकाकरण से पांच बच्चे बीमार

0
763
representational image

चमोली जिले के विकास खंड घाट के वादुक प्राथमिक विद्यालय में अचानक 5 बच्चों की हालत बिगड गई। छात्रों को उल्टी और चक्कर आने लगे। जिससे ग्रामीणों ने 108 सेवा के माध्यम से बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट लाया गया, जहां बच्चों की हालत अब सामान्य बतायी जा रही है।

वादुक के ग्राम प्रधान सूरज सिंह नेगी ने बताया कि, “बीते गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्कूल में बच्चों को खसरा-रूबेला के टीके लगाये गये थे। जिसके बाद से ही बच्चों की हालत बिगड़ने लगी थी। जिसके बाद बच्चों को उपचार के लिए सीएचसी घाट लाया गया। जहां उपचार के बाद अब बच्चों की स्थिति सामान्य बनी हुई है।”

सीएचसी घाट के चिकित्सक डॉ हर्षवर्धन रावत का कहना है कि, “बच्चों पर खाली पेट टीकाकरण करने से इस तरह की दिक्कते आती है लेकिन उपचार के बाद अब बच्चों की स्थिति सामान्य है।”