सोलानी और बाणगंगा नदियों का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीण सहमे

0
761
हरिद्वार,पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते लक्सर से होकर जाने वाली सोलानी नदी और खानपुर से गुजरने वाली बाणगंगा नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इससे ग्रामीण खौफजदा हैं।
बाणगंगा और सोलानी नदी में पानी के ऊफान से कई पेड़ धराशाई हो गए हैं। तटबंधों के किनारे बसे गांवों पर भी खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीणों को डर सता रहा है कि कहीं पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बाढ़ का कहर झेलना ने पड़े। इसके अलावा तैयार फसलों के खराब होने की भी आशंका है।
बाणगंगा नदी के आसपास करीब दर्जनों गांव तटबंध के किनारे बसे हैं। यहां नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही खतरा बढ़ जाता है। लक्सर तहसील के अधिकतर गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। सबसे अधिक नुकसान किसानों को झेलना पड़ रहा है।
लक्सर के उप जिला अधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चार चौकियां बनाई गई हैं। चारों चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है। पहाड़ों पर बारिश होने और जलस्तर बढ़ने की सूचना पर प्रशासन टीम तैयार कर ली गई है।