सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ फोटो शेयर करना महंगा पड़ा

0
1013
File Photo

शादी समारोह में खुलेआम पिस्तौल लहराना बीजेपी नेता मृदुल कौशिक को भारी पड़ गया। डीएम दीपक रावत ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से हथियार लाइसेंस निरस्त करने के आदेश दिये हैं। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि फायरिंग हुई थी या नहीं?

दरअसल मौजूदा सरकार के मंत्री मदन कौशिक के साथ दिखने वाले मृदुल कौशिक बीते दो दिन पूर्व एक शादी समारोह में खुलेआम न केवल पिस्तौल लहराई बल्कि सोशल साइट पर अपनी तस्वीर भी पोस्ट कर दी। उन्होंने लिखा है कि हम राजा हैं और गंदे हैं। उनकी इस तस्वीर को लेकर बवाल मचा हुआ है।

डीएम दीपक रावत ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से हथियार का लाइसेंस निरस्त करने के आदेश दिए हैं। डीएम का कहना है, “इस तरह का हथियार प्रदर्शन गैरकानूनी है।”