सलमान की फिल्म आन लाइन लीक हुई

0
410
Poster of Bharat

मुंबई, बड़ी फिल्मों के रिलीज के उसी दिन या अगले दिन आन लाइन लीक हो जाने से फिल्म के कारोबार पर बुरा असर पड़ता है और फिल्मों को घाटा उठाना पड़ता है।

ईद के मौके पर बुद्धवार को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म भारत, जहां एक तरफ बाक्स आफिस पर पहले ही दिन 42 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं, वहीं दूसरी ओर, ये फिल्म आन लाइन लीक के संकट से बच नहीं सकी। मिली जानकारी के मुताबिक, हैकिंग करने वाली एक वेबसाइट ने इस फिल्म को आनलाइन लीक कर दिया है। रिलीज वाले दिन, यानी बुद्धवार को ही ये फिल्म आनलाइन लीक हो गई। संकेत मिले हैं कि भारत के साथ जुड़ी कानूनी जानकारों की टीम इसकी रिपोर्ट मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम की शाखा में दर्ज कराएगी। जिस वेबसाइट ने ये फिल्म आन लाइन लीक की है, वो पहले भी बड़ी बड़ी फिल्मों को इस तरह से लीक कर चुकी है, जिससे कई फिल्मों को भारी घाटा उठाना पड़ा। इंद्र कुमार की फिल्म ग्रेट ग्रांड मस्ती रिलीज के दिन ही आनलाइन लीक हो गई थी और इसे बाक्स आफिस पर भारी घाटा सहना पड़ा था।

विपुल शाह की कमांडो और विद्या बालन की कहानी 2 भी आनलाइन लीक का शिकार हो चुकी हैं। साउथ में तो लगभग हर बड़ी फिल्म को इस तरह से लीक कर दिया जाता है। बाहुबली से लेकर रजनीकांत की काला फिल्मों को भी इस तरह के संकट का सामना करना पड़ा था।