ऐवरग्रीन पब्लिक स्कूल में खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन

0
521

ऋषिकेश, ऐवरग्रीन पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन । दिनांक 6 जून को सुबह 9 बजे ऐवरग्रीन पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में उतराखण्ड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से शिविर का समापन किया गया । यह शिविर दिनांक 20- 05-2019 से दिनांक 06-06-2019 तक आयोजित किया गया था ।

मुख्य अतिथि के रूप में उतराखण्ड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव व अन्तर्राष्ट्रीय टग आफ वार के स्वर्ण पदक विजेता दिनेश प्रसाद पैन्युली एव अति विशिष्ट अतिथि के रूप में ऐवरग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्री मती भागीरथी पोखरियाल रहे।

मुख्य अतिथि ने बच्चो के लिए इस तरह के शिविर का आयोजन करने के लिए स्कूल का धन्यवाद किया तथा शिविर में आयें बच्चो को इस तरह के शिविर का फायदा बताया । सबसे पहले स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्री मती भागीरथी पोखरियाल ने भारतीय टग आफ वार टीम के स्वर्ण पदक विजेता रहे शेर सिंह थापा, अनिकेत प्रजापति, दिनेश पैन्युली को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट करके बधाई दी तथा राष्ट को इतनी बड़ी खुशी दिलाने पर हर्ष वयक्त किया ।

इस शिविर में ऋषिकेश के तमाम स्कूल के 40 बच्चो ने प्रतिभाग किया जिसमें डी.एस.बी., एन.डी.एस., अमर ज्योति स्कूल, ऐवरग्रीन पब्लिक स्कूल, ओमकारानन्द स्कूल आदि स्कूलों ने शिविर में प्रशिक्षण लेकर खेल की बारीकियां सीखी। शिविर में बेहतर प्रर्दशन करने वाले खिलाडियों को ऐवरग्रीन पब्लिक स्कूल के द्वारा ट्रॉफी व प्रमाण पत्र और शिविर प्रशिक्षकों को नकद धनराशि एव ट्रॉफी से सम्मानित किया गया ।

शिविर संचालन खेल शिक्षक रोशन पन्त और कोच अभिषेक रागड , मोहित जोशी, महेश पंत, सौरभ कुमार ने किया, मंच संचालन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित श्री राजेश चन्द ने किया तथा स्कूल के द्वारा उनको सम्मानित किया गया । इस मोके पर सागर कुमार, वेदान्त रावत, दिया रावत, ममता, अजय सिंह, दीपक रावत, अनमोल कंसवाल, राहुल चौहान, आकाश शुक्ला, प्रिय गैरोला, जसमित कौर, सुमित पेटवाल, रेनू,कैम्प के श्रेष्ठ खिलाड़ी निकले