17 जून को सलमान के केस में होगा अदालत का फैसला

0
431

मुंबई, तकरीबन बीस साल पहले राजश्री की फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान कथित तौर पर प्रतिबंधित काले हिरणों के शिकार के मामले से सलमान खान का पीछा नहीं छूट रहा है। जोधपुर की स्थानीय अदालत में शिकार मामले में इस्तेमाल एक हथियार के लाइसेंस के गुम हो जाने के मामले में सलमान खान पर झूठा शपथ पत्र अदालत में दायर करने का केस चल रहा है।

सन 2006 में सलमान की ओर से वकीलों की टीम ने लाइसेंस खोने को लेकर जो शपथ पत्र अदालत में दायर किया था, उसे अभियोजन पक्ष ने झूठा बताते हुए इसे अदालत को गुमराह करने का आरोप लगाया था, जिस पर भारतीय दंड विधान की धारा 340 के तहत केस चलाया गया। अब आगामी 17 जून को अदालत इस मामले में फैसला सुनाने जा रही है। यदि अदालत ने अभियोजन पक्ष के आरोपों को सही पाया, तो सलमान के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

चिंकारा के शिकार के मूल मामले में राजस्थान हाईकोर्ट से सलमान खान और इस केस में शामिल दूसरे सितारों, तब्बू, नीलम और सैफ अली खान को दोषमुक्त करार दिया जा चुका है। सलमान इन दिनों ईद पर रिलीज हुई अपनी फिल्म भारत की सफलता का जश्न मना रहे हैं।