संघ ने ली उत्तराखंड सरकार की क्लास, कांग्रेस ने किया बीजेपी पर हमला

0
968

उत्तराखंड सरकार के पांच माह के कामकाज की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की एक टीम बुधवार को दून पहुंची। सरकार के पांच माह के कार्यकाल में सरकार एजेंडे पर कितना खरी उतरी और कहां खामियां रहीं, इसकी समीक्षा संगठन, सरकार और संघ के प्रमख नेताओं की मौजूदगी में की गई। ये बैठक देर शाम तक चलने की उम्मीद है। बैठक से पहले बात करते हुए संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड सरकरा के कामकाज पर अभी से टिप्णी करना जल्दबाजी होगी।

यह दूसरा मौका होगा, जब कि सरकार के कार्य की समीक्षा संघ ने की। इससे पहले उत्तराखंड में सरकार गठन के एक माह बाद मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में संघ ने एजेंडा रखा था। इसमें सरकार को भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने के साथ गाय और गंगा पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए गए थे। संघ की ओर से सरकार को सामाजिक सुरक्षा और समरसता पर भी काम करने को कहा हया था।
बुधवार को होने वाली बैठक में इन तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और डॉ. कृष्ण गोपाल के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक आलोक, प्रांत प्रचारक युद्धवीर और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट मौजूद रहें।

वहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार और बीजेपी को घेरा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि “संघ का सरकार से कोई लेना देना नहीं होना चाहिये।लेकिन इसके उलट देश में और राज्य में जहां बीजेपी सरकार है वहां संघ उसे चलाता है। इन सब जगह तो नाम के लिये ही बीजेपी सरकार है।”