तीर्थनगरी की सड़कें गड्ढा मुक्ति अभियान को दिखा रहा आइना

0
608

ऋषिकेश। तीर्थ नगरी में अनेकों महत्वपूर्ण मार्गो की स्थिति बदहाल हैं। कई मार्ग के मरम्मत नही होने से सड़कों में हुए गड्ढे लोगों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। जिससे आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन सड़कों के गड्ढे भरने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है।
धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में ऋषिकेश-लक्ष्मणझूला मार्ग पर आन्ध्र आश्रम के बाहर लम्बे अर्से से सड़क का बुरा हाल हो रखा है। सड़क से गुजरते हुए वाहनों पर सवार लोगों को हिचकोले खाने पड़ रहें हैं। तमाम वी आई पी रौजाना इस सड़क से होकर गुजरते हैं लेकिन इसके बावजूद लोनिवि के अधिकारी सड़क की मरम्मत को तैयार नही हैं। नगर के हीरालाल मार्ग के साथ उसके सम्पर्क मार्गों की स्थिति भी बदतर हो रखी है।बनखण्डी ग्राम की अनेकों सड़कें भी अपनी बेबसी पर आंसू बहाती प्रतीत हो रही हैं।
स्थानीय निवासी ऐडवोकेट व समाजसेवी शर्मा ने बताया कि बनखण्डी ग्राम की कई सड़कों की हालत बदतर हो रखी है। कुछ सड़कों में जगह जगह गहरे गड्ढे भी हो गए हैं। इन खस्ताहाल सड़क पर अनेकों दुघर्टनाए घटित हो चुकी हैं।उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जो सड़कें बनाई भी गई थी उसमे जमकर घटिया साम्रगी का प्रयोग से वह खस्ताहाल स्थिति में है।
उधर ऋषिकेश -हरिद्वार के राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति को देख के कहा जा सकता है कि सरकार का गड्ढा मुक्ति अभियान भी इस महत्वपूर्ण सड़क के जख्म नहीं भर सका। बताते चले कि इस सड़क पर बारहोमास वाहनों का काफी दबाव रहता है। सरकार की और से सड़कों के जाल बिछाये जाने के दावे भले ही लाख किए जा रहे हैं पर जमीनी धरातल पर आँल इज वैल कुछ भी नही है।