गड्ढा मुक्त हो रही प्रदेश की सड़कें : जोशी

0
599

देहरादून, भाजपा द्वारा महात्मा गांधी की 150वी जयंती वर्ष में दो अक्टूबर से आगामी 15 दिनों तक चलाये जाने वाले पद यात्रा कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग आर्यनगर एवं सहस्त्रधारा वार्ड में भ्रमण किया।

विधायक जोशी ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि सम्पूर्ण देशभर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदयात्रा कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि प्रत्येक महापुरुष को सम्मान देने का काम भाजपा ने किया है चाहे गांधी हो या सरदार बल्लभ भाई पटेल। उन्होनें कहा कि प्रदेश भर में सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है और जल्द ही प्रदेश की उभरती हुई तस्वीर हम सब के सम्मुख होगी। उन्होनें कहा कि हम प्रत्येक वार्ड एवं ग्राम पंचायत में जाकर केन्द्र एवं राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को बता रहे हैं।

मसूरी विधानसभा क्षेत्र में दूसरे दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने कन्या गुरुकुल स्कूल से पद यात्रा को प्रारम्भ करते हुए आर्यनगर ढ़ाल पर आगे चौक से वांयी ओर अन्दर गली से होते हुए साकेत कालोनी से रिस्पना नदी के पश्चात् मयूर विहार, मंदाकिनी विहार, अमन विहार से गोविन्द नगर, सहस्त्रधारा रोड़ होते हुए धोरण, राजेश्वर नगर, सौधोंवाली, गंगोत्री विहार, चिढ़ोवाली हाते हुए कण्डोली पुल पर समापन किया। मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा ने बताया कि गुरूवार को इस पद यात्रा को बारीघाट (कण्डोली पुल) के अन्दर अनुसूचित बस्ती से प्रारम्भ किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, प्रदीप रावत, सत्येन्द्र नाथ, जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, निर्मला थापा आदि उपस्थित रहे।