ग्रामीणों ने 9 वर्ष से बन रही सड़क के कीचड़ में की धान की रोपाई

    0
    278
    कीचड़

    बरसात के मौसम में निकटवर्ती देवीधूरा क्षेत्र के ग्रामीण गुरुवार को  नैनीताल के देवीधूरा-बसानी रोड पर देवीधूरा से बोहरागांव के बीच सड़क पर जमा कीचड़ में धान की पौध की रोपाई करते नजर आए।

    -सड़क की खराब हालत पर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए पीएमजीएसवाई के खिलाफ की नारेबाजी

    -दो दिन में सड़क सही नहीं होनेे पर जिला मुख्यालय में धरना देने का किया ऐलान

    ग्रामीणों का कहना था कि वर्ष 2012 यानी पिछले 9 वर्षों से यह सड़क पीएमजेएसवाई के तहत बन रही है। इस मार्ग के डामरीकरण के लिए धनराशि भी अवमुक्त हो चुकी है। फिर भी सड़क के हालात ऐसे हैं। सड़क पर डामरीकरण तो दूर, इसे विधायक द्वारा दिए आश्वासन के अनुरूप बरसात में चलने लायक भी बनाया गया है। आगे उन्होंने दो दिन में मार्ग दुरुस्त न होने पर जिला मुख्यालय पर धरना देने का ऐलान किया है।

    बुधवार को भी क्षेत्रीय ग्रामीणों ने क्षेत्रीय क्षेत्र पंचायत सदस्य व भीमताल विकास खंड के ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे व ग्राम प्रधान धर्मेंद्र रावत की अगुवाई में सड़क पर प्रतीकात्मक तौर पर धान के पौधे रोपे और पीएमजीएसवाई के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन में प्रमोद कुमार, ललित बिष्ट, रवि बिष्ट, दीवानी राम, मोहित चंद्रा, राजेंद्र प्रसाद, प्रेम बिष्ट, शुभम कुमार, भुवन चंद्र, हेमंत कुमार, उमेश चंद्र, उमेश सिंह, इंद्र सिंह, घानम, पंकज व ऋषभ आदि ग्रामीण शामिल रहे।