अंतरास्ट्रीय योग कैपिटल ऋषिकेश को स्मार्ट सिटी बनाने की मुहीम होने लगी तेज़,सोलर एनर्जी के लिए मोदी ग्रुप ने बढ़ाये हाथ

    देश के जाने माने औद्योगिक घराने मोदी परिवार के स्मार्ट ग्रुप के एट्रप्रेनॉर डॉ मोदी ने ऋषिकेश में अपने नए प्रतिस्ठान स्मार्ट योगा रिट्रीट की शुरुवात कर दी है। जिसमे आधुनिक सुविधाओ के साथ साथ योग की प्राचीन विधाओ को सिखाया जा रहा है जिसमे योग क्लासेस का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। डॉ एम् का कहना है कि स्मार्ट ग्रुप योग की कैपिटल में अपने प्रतिस्ठान में देश के जाने-माने योग गुरुओ को लेकर आ रही है जो यहाँ पर अपनी योग कलाओ को निशुल्क सिखाएंगे साथ ही स्मार्ट योग में अन्य जो वार्ड क्लास सुविधाएं देश विदेश से आने वाले योगा साधको को मिलेगी उसका शुल्क योग रिट्रीट लेगा।डॉ एम् ने बताया कि स्मार्ट ग्रुप फिल्म ,सिटी डेवलेपर और योग में काम कर रहा है हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है। अंतरास्ट्रीय योग कैपिटल ऋषिकेश को स्मार्ट सिटी बनाने का जिसके लिए हमने अपना प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है।उत्तराखंड की नयी सरकार के साथ मिल कर स्मार्ट ग्रुप सोलर सिटी के रूप में ऋषिकेश को विकसित करना छठ है ।जिस से विश्व के लोगो को ऋषिकेश योग कैपिटल में प्रदूषण मुक्त हवा के साथ साथ सभी आधुनिक सुविधाएं मिले जिसका प्लान तैयार हो चूका है।नयी सरकार से इस विषय में जल्द बातचीत होगी। ऋषिकेश में अपने नए प्रतिस्ठान स्मार्ट योगा रिट्रीट में लोगों को बेहतर सेवा मुहैया कराने का लक्ष्य है जिसमें 100 से ज्यादा तरह के योग क्रियायों और आसनों के साथ साथ वर्ल्ड क्लास स्पा की भी सुविधा दी गई है। ये ऋषिकेश का पहला ऐसा प्रतिष्ठान होगा जिसमें आयुर्वेद, मैडिटेशन और भारत की प्राचीन नेचर थेरेपी की सुविधा अपनी ग्राहको को दी जायेगी।