फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों चर्चा में हैं। कभी अपनी फिल्म को लेकर तो कभी अपने अफेयर को लेकर। अब चर्चा उनकी आने वाली फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि उनके किए काम को लेकर हो रही हैं।
खबर है कि हाल ही में सारा लखनऊ से मुंबई लौटी, तो उन्हें उनकी भारी भरकम सामानों के साथ देखा गया। जिसे वो खुद ही खींच कर ले जा रही थी। सारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने भी देखा और वह खुद को इस पर कमेंट करने से नहीं रोक पाए। ऋषि कपूर ने सारा के इस काम की सराहना की हैं। ऋषि ने ट्विटर पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘शानदार सारा’। तुमने यह मिसाल पेश की है कि सेलेब्रिटीज को एयरपोर्ट पर कैसे व्यवहार करना चाहिए। अपना सामान स्वयं उठाने में कोई नुकसान नहीं है। रिसीव करने के लिए कोई चमचा नहीं होना चाहिए ! न कोई काला चश्मा और न ही कोई एयरपोर्ट लुक। तुम बिना किसी असुरक्षा के अपने आत्मविश्वास को जाहिर करती हो। अता गर्ल !


















































