राजधानी दून में कड़ी धूप से बढ़ी गर्मी

0
529
अलर्ट

देहरादून। राजधानी देहरादून सहित प्रदेशभर में मंगलवार सुबह धूप-छावं का सिलसिला चलता रहा। हालांकि आसमान में हल्के बादल बने हुए थे, कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना भी है, लेकिन बीच-बीच में निकलती कड़ी धूप से भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलवार को मौसम विभाग के अनुसार मौसम साफ रहेगा, लेकिन 20 और 21 जून के बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। फिलहाल, मंगलवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह से कड़ी ​धूप निकलने से लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ा। बुधवार को भी मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है, जबकि गुरुवार को इससे और तेज धूप निकलेगी। इस सप्ताह मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल मौसम साफ रहेगा। पहाड़ों में कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मानसून अपने निर्धारित समय 29 जून तक पहुंचने के आसार हैं। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि उत्तराखंड में मानसून 22 जून तक पहुंच जाएगा, लेकिन अब इसमें करीब सप्ताह भर का विलंब बताया जा रहा है।