आरआईएमसी देहरादून में दाखिले को प्रवेश परीक्षा 1 व 2 जून को

0
1415

देहरादून,  राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय (आरआईएमसी) देहरादून उत्तराखंड के जनवरी 2020 सत्र में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 व 2 जून को होगा। परीक्षा के लिए देहरादून में राजकीय बालिका इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

परीक्षा की जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी एसबी जोशी ने बताया कि, “राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय देहरादून उत्तराखण्ड के जनवरी 2020 सत्र में प्रवेश के लिए आगामी प्रवेश-परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजपुर रोड देहरादून में 1 जून एवं 2 जून 2019 को आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय में केवल वे ही छात्र आवेदन करने के लिए पात्र होंगे, जिनके माता/पिता सामान्य रूप से उत्तराखंड राज्य में निवास कर रहे हों। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2020 को 11 वर्ष 06 माह से कम और 13 वर्ष से अधिक न हो यानि अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 2007 से पहले और 01 जुलाई 2008 के बाद का नही होना चाहिए। जनवरी 2020 सत्र के लिए अभ्यर्थी प्रवेश के समय अर्थात 1 जनवरी 2020 को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 7 में अध्ययनरत हो या कक्षा 7 उत्तीर्ण कर चुका हो।

तीन विषय में होगी परीक्षा 
प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान इन तीन विषयों में होगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के बौद्धिक ज्ञान तथा व्यक्तित्व परीक्षण हेतु साक्षात्कार 04 अक्टूबर 2019 को होगा। साक्षात्कार के लिए उन्ही अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाएगा, जो प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करेंगे। साक्षात्कार के स्थान, समय की सूचना सितम्बर 2019 के पहले सप्ताह में दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
आवेदन पत्र विवरण-पत्रिका और पुराने प्रश्न पत्रों के एक सेट के लिए उम्मीदवार स्पीड पोस्ट से मांगने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य जाति के ​उम्मीदवार को 600 रुपये, अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 555 रुपये का बैंक ड्रफ्ट बनाकर कमांडेंट राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय देहरादून, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया तेल भवन को भेजना होगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र भेजना अनिवार्य है। आवेदक को अपना पत्र व्यवहार का पता, पोस्टल कोड, फोन नम्बर के साथ लिखकर भेजना अधूरे आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगें

फोटोकॉपी नहीं होगी स्वीकार्य
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फार्म की फोटोकॉपी पूरी तरह से अवैध होगी। जोशी ने बताया कि, “केवल राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय से प्राप्त आवेदन ही मान्य होंगे। बाजार से मिलने वाले आवेदन पत्र या फोटोकाॅपी किये गए बिना होलोग्राम के आवेदन पत्र मान्य नही होंगे। आवेदन पत्र दो प्रतियों में होगा। जिसके साथ उम्मीदवार की दो पासपोर्ट आकार की फोटो, जन्म प्रमाण पत्र (नगर निगम, ग्राम पंचायत द्वारा जारी), अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र व प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत का मूल रूप में फोटो सत्यापित किया हुआ प्रमाण-पत्र, उत्तराखंड मूल निवास प्रमाण पत्र सहित मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय मयूर विहार, सहस्त्रधारा रोड देहरादून के पते पर 31 मार्च 2019 शाम 5 बजे तक पंजीकृत डाक से अवश्य पंहुच जाने चाहिए। बिना उत्तराखंड मूल निवास प्रमाण-पत्र व कोरियर/वाहक से आवेदन पत्र स्वीकार्य नही होंगे। आवेदन पत्र के लिफाफे के उपर आरआईएमसी प्रवेश परीक्षा सत्र जनवरी 2020 लिखना आवश्यक होगा। इसके साथ ही आवेदन पत्र के साथ अपना पत्र व्यवहार का स्वंय का पता लिखा हुआ 9×4 इंच का लिफाफा व 5 रूपये के डाक टिकट के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जाएगा।”