सलमान खान, कैटरीना के खिलाफ याचिका पर स्टेटस रिपोर्ट मांगा

0
779

नई दिल्ली। फिल्म स्टार सलमान खान, कैटरीना कैफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करनेवाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अनुसूचित जाति , जनजाति आयोग से इनके खिलाफ दायर शिकायत पर अब तक हुई कार्रवाई के बारे में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।


याचिका हरनाम सिंह ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म ‘ टाईगर जिंदा है ‘ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान और कैटरीना कैफ ने वाल्मीकि समाज के लिए जातिगत एवं अपमानजनक शब्द कहे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने अपने एक डांस स्टेप के बारे में बताते हुए ‘भंगी’ शब्द का इस्तेमाल किया। कैटरीना कैफ ने इसी शब्द का इस्तेमाल करते एक रिएलिटी शो में कहा था कि वो घर में अक्सर ऐसी ही दिखती हैं।