तीर्थनगरी में हुआ रिलायंस ट्रेंड्स स्टोर का शुभारम्भ

0
1427

ऋषिकेश, उत्तराखंड बनने के बाद देश की बड़ी बड़ी कंपनियां उत्तराखंड में अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए लगातार यहां के बड़े शहरों पर नजरें बनाई हुई है। इसी कड़ी में देश की नामी कम्पनी रिलायंस ने ऋषिकेश के रेलवे रोड पर अपने रेडीमेड गारमेंट्स का मल्टी स्टोर शोरूम खोला है, अब ट्रेंड्स स्टोर मैं देश के नामी गिरामी ब्रांङ आराम से ग्राहकों को ऋषिकेश में ही मिल पाएंगे।

रिलायंस के स्टोर का उदघाटन उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायक किशन महिपाल द्वारा किया गया। रेलवे रोड पर ट्रेंड्स स्टोर का उद्घाटन करते हुए गायक किशन महिपाल ने कहा कि, “ऋषिकेश उत्तराखंड का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जहां पर देश विदेश के लोग बड़ी संख्या में साल भर आते रहते हैं, भारतीय योग की राजधानी के नाम से पूरे विश्व में इसकी पहचान है। इस तरह राष्ट्रीय स्तर की कम्पनी का स्टोर खुलने से ग्राहकों के लिये एक छत के नीचे, हर आयु के लिए फैशन के अनुसार परिधान उपलब्ध कराना ही ट्रेंड्स की प्राथमिकता में शामिल हैं, जो तीर्थनगरी के लिए गौरव की बात है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में गुड़गांव में ट्रेंड्स का पहला स्टोर खोला गया था, जिसके बाद देश के 220 विभिन्न शहरों में 450 स्टोर खोले जा चुके है, जिसके तहत उत्तराखण्ड में भी सात स्टोर खोले जा चुके है तीर्थनगरी ऋषिकेश में यह आठवां स्टोर खोला गया है। गौरतलब है कि रिलायंस ट्रेंड्स प्रतिदिन लगभग ढाई लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा देने के साथ ही बेरोजगारों को रोजगार भी प्रदान करता आ रहा है। उद्घाटन अवसर पर ट्रेंड्स के एरिया मैनेजर करन शर्मा, मार्केटिंग मैनेजर प्रियंका उपाध्याय, स्टोर मैनेजर आकाश सिंह वर्मा, अमित भट्ट आदि स्टॉफ उपस्थित थे।