नई दिल्ली, मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) दुनिया की प्रमुख कंपनियों के एलीट क्लब में शामिल हो गई है। आरआईएल एनर्जी सेक्टर में अब दुनिया की छठी बड़ी लिस्टेड तेल कंपनी बन गई है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में चार फीसदी की तेजी देखने को मिली।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मार्केट कैप में एक दिन पहले ब्रिटिश कंपनी बीपी को पीछे छोड़ दिया है। आरकॉम का मौजूदा मार्केट कैप 138 अरब डॉलर (9.90 लाख करोड़ रुपये) है, जबकि बीपी का 132 अरब डॉलर है। वहीं पहले पायदान पर अमेरिका की एक्सॉन मोबिल कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 290 अरब डॉलर है।
उल्लेखनीय है कि आरआईएल के शेयर में तेजी आने से कंपनी का वैल्यूएशन लगातार बढ़ रहा है। एक दिन पहले जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.5 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था, वहीं आज आरकॉम के शेयर में चार फीसदी की तेजी दिखी। इसके साथ सेंसेक्स के मुकाबले आरआईएल का शेयर इस साल तीन गुना ज्यादा बढ़ा है।


















































