इस विकेंड राज्य के कुछ क्षेत्रों में हो सकती है बारिश

नीले और साफ आसमान में दिन की गर्मी होने के हफ्तों बाद, उत्तराखंड के लोगों को आने वाले हफ्ते में अपने ऊनी कपड़े बाहर निकलने की जरूरत है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक बार फिर दस्तक दे रहा है, 3 और 4 नवंबर को उत्तराखंड के आसपास इलाकों में बारिश और बर्फबारी का आगमन हो सकता है।

न्यूज़पोस्ट से बात करते हुए, निदेशक मौसम विज्ञान विभाग विक्रम सिंह ने कहा, “यहां आज से ही बादल है क्योंकि अब वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने अपना रुख राज्य की तरफ कर लिया है। 3 नवंबर को बारिश की पूरी आशंका है और 4 नवंबर को राज्य भर में वर्षा होगी। 3500 मीटर और उससे अधिक की ऊंची जगहों पर बर्फबारी होगी। “

उत्तरकाशी और चमोली जैसे पहाड़ी जिलों में आज रात से बारिश की गतिविधि हो सकती है, जबकि बाकी क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे, जिससे पहाड़ी राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान कम हो जाएगा।

खुश होने वाली बात यह है कि दीपावली आने से पहले ही बारिश की गतिविधि खत्म हो जाएगी अौर मौसम एक बार फिर खुशनुमा हो जायेगा।