बर्फवारी और बारिश से लोग हुए परेशान

0
473
बागेश्वर

गोपेश्वर। बुधवार की रात्रि से लगातार हो रही वर्षा और हिमपात से चमोली जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शीतलहर के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। ठंड के कारण लोग घरों में ही दुबके हुए है। वहीं चमोली के उंचाई वाले स्थान, बदरीनाथ, हेमकुंड, घांघरिया, औली, गौरसों, चोपता व नीती घाटी के गांवों में बर्फवारी हो रही है। पहले से ही इन स्थानों पर छह से सात फुट तक बर्फ जमी है। ऐसे में और अधिक बर्फवारी से इन स्थानों पर बर्फवारी परेशानी का सबब बनता जा रहा है।
बुधवार की रात्रि से लेकर गुरूवार तक चमोली जिले के निचले स्थानों पर बारिश और उंचाई वाले स्थानो पर बर्फवारी हो रही है जिससे शीत लहर का प्रकोप बढ गया है। वातावरण में काफी ठंड हो रही है। बढती ठंड से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है। वहीं उंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी से जनजीवन और भी अस्त व्यस्त हो गया है।
इस वर्ष अन्य वर्षों की तुलना में काफी अधिक बर्फवारी हो रही है जिसका स्थानीय लोगों ने अनुमान नहीं लगाया था। उंचाई पर रहने वाले लोग हर वर्ष शीतकाल में घरों में पूरी सामग्री इस तरह के एकत्र करते है कि ताकि बर्फवारी और वर्षा के कारण उनके परेशानी न हो मगर इस बार हुई बर्फवारी ने लोगों के अनुमान को गलत साबित कर दिया है। जोशीमठ क्षेत्र के संजय कुंवर कहते है कि पिछले 13 सालों में पहली बार इतनी बर्फवारी हुई है। यदि यही हाल रहा तो दूरस्थ इलाकों के लोगों को काफी परेशानी हो सकती है।