देहरादून में आसमान में छाए बादल, अलर्ट जारी

0
670
उत्तराखंड
File Photo

देहरादून, देहरादून सहित प्रदेशभर में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के बीच सोमवार सुबह हल्की धूप निकली, लेकिन आसमान में पूरी तरह बादल छाए रहे। वहीं मौसम विभाग प्रदेश के छह जिलों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की जेतावनी जारी की है।

सोमवार सुबह देहरादून सहित आसपास ​के इलाकों में धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि ये धूप बहुत हल्की निकली और दोपहर बाद वो खत्म हो गई। आसमान में पूरी तरह बादल बना हुआ है। मौसम विभाग की माने तो देहरादून में आंधी तुफान के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, ऋशिकेश में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर नीचे है। सोमवार को देहरादून का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और हवा 8 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही थी, जबकि नमी 78 प्रतिशत थी।
केदारनाथ धाम में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से जहां मंदाकिनी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है वहीं श्रद्धालुओं की संख्या घटने लगी है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से केदारनाथ और गरुड़चट्ठी को जोड़ने वाला मंदाकिनी नदी का पुल पर आवाजाही पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। गरुड़चट्टी में साधुओं और संत के अलावा पुनर्निर्माण के कार्यों में लगे मजदूरों को पुलिस और निगम के लोगों ने रस्सियों के सहारे पुल को पार कर उन्हे राशन और रोजमर्रा की ज़रुरतों के सामान मुहैया करा रहे हैं।

वहीं मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के छह जिलों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। खासकर उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।