ड्रोन से रखी जाएगी कांवड़ यात्रा पर नजर

0
792
Drone

हरिद्वार,  सुरक्षा के लिहाज से कांवड़ यात्रा में पुलिस अब ड्रोन की सहायता लेने जा रही है। असमाजिक तत्वों और यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए इसका उपयोग किया जाएगा। जिसका परिक्षण आज जिले के एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने किया। ये ड्रोन 500 फीट की ऊंचाई से यात्रा पर नजर रखेगा। रुड़की में जिले के एसपी देहात मणिकांत मिश्रा और क्षेत्र के सीओ रुड़की एसके सिंह ने नगर निगम पुल से ड्रोन कैमरे को उड़वाकर यात्रा का जायजा लिया।

एसपी देहात ने बताया कि लगभग 500 फीट ऊंचाई पर ये ड्रोन उडे़गा। जहां से ये एक किमी.लम्बे यात्रा मार्ग की वीडियो कवरेज देगा। इससे यात्रा पर लगातार नजर रखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इससे अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रहेगी। साथ ही भीड़ और जाम आदि का भी तत्काल पता लगाया जा सकेगा। पिछले साल भी पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया था। ड्रोन के उपयोग को लेकर उन्होंने बताया कि समय-समय पर विभिन्न प्वाइंटों से ड्रोन को उड़ाकर यात्रा की निगरानी की जाएगी।