हरिद्वार, कांवड़ मेले की तैयारियों के मद्देनजर नहर पटरी कांवड मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए हैं। जगह-जगह पीने के पानी के लिए स्थायी व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए सुंदर और साफ प्याउ बनाए जा रहे हैं।वहीं दूसरी ओर कांवड़ियों के बैठने के लिए छायादार कुर्सियां और बेंच भी बनाए जा रहे हैं। हालांकि अभी भी कांवड़ पटरी मार्ग की मरम्मत होना बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले सडक को भी ठीक कर लिया जाएगा।
उधर, पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए भी काम किया जा रहा है। साथ ही दुर्घटना से बचने के लिए गंगा के किनारे दीवार बनाई गई है। जबकि दूसरी ओर लोहे की रैलिंग भी लगाई गई। ताकि वाहन कांवड मार्ग पर ना आ सकें और कावंडिएं भी नहर पटरी मार्ग से हाई-वे पर ना जा सकें।
भाजपा नेता विकास तिवारी ने बताया कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के आदेश पर नहर पटरी मार्ग का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इससे शिव भक्तों को काफी लाभ मिलेगा और स्थानीय लोग भी मार्निंग वाॅक के दौरान इसका लाभ उठा सकेगें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कांवड मेले के दौरान आने वाले करोडों शिव भक्तों के लिए अच्छी व्यवस्था करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शहरी विकास मंत्री खुद निमार्ण कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं और स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों का जायजा ले रहे हैं।



















































