गर्मी के चरम पर होते ही याद आई बिजली की मरम्मत

0
1202

यूं तो राजधानी के नाम पर देहरादून शहर में नई-नई योजनाएं शुरु हो रही हैं लेकिन जो समस्या पहले से है उसकी तरफ किसी का ध्यान भी नहीं जा रहा। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग सड़कों पर कम निकलकर अपने अपने घरों में घुस रहें और सड़कें और बाज़ार उन लोगों से भरा है जिनका बाहर निकलना जरुरी है।

जी हां, गर्मी का आलम ही कुछ ऐसा है, तापमान 37 डिग्री पार कर चुका है, लोग गर्मी से पस्त है और इसी गर्मी में ऊर्जा निगम ने बिजली की लाईनों और उपकरणों की मरम्मत का काम शुरु कर दिया है।शहर के लगभग हर क्षेत्र में दिनभर में कई घंटे बिजली की कटौती हो रही है। अब सवाल यह उठता है कि जो लोग गर्मी से परेशान होकर घरों में थे वो कहां जाएं और यह मरम्मत इस वक्त ही क्यों जब तापमान अपने चरम पर है? आखिर ऊर्जा निगम को इस बात की खबर तो रही होगी की बिजली के उपकरणों की मरम्मत होनी है तो इस वक्त का इंतजार क्यों हो रहा था?

शहर के लगभग हर क्षेत्र में बिजली सुधार के नाम पर ऊर्जा निगम ने अलग-अलग स्थानों पर लाईनों को सही करना, ट्रांसफार्मर की मरम्मत, सेक्शेनाइजर और सर्किट ब्रेकर लगाने आदि का कार्य शुरु कर दिया है।अब मरम्मत तो बिजली की हो रही है पर चोट शहर के निवासियों को लग रही और यह चोट है गर्मी की चोट। घंटों लोगों को बिजली कटौती से जूझना पड़ रहा है।बीते कुछ दिनों से शहर के बड़े हिस्से में 7-8 घंटे तक की बिजली गुल रहने लगी है।

इस बिजली की मार से परेशान हैं नेशविला रोड स्थित चुक्खुवाला मोहल्ला भी है जहां कभी-कभी बिजली की कटौती लोगों को उठाने वाले अलार्म का काम कर रही है। सुबह आंख खुलने से पहले बिजली गुल, फिर वापस आने का कोई पता नहीं।चुक्खुवाला कालोनी की अर्पिता जो डीएवी पीजी कालेज में बीएसई की छात्रा है वह बताती हैं, आज कल मेरे फाईनल एग्जाम चल रहें है लेकिन बिजली की कटौती ने नाक में दम कर दिया हैं।सुबह से लेकर रात तक दिन भर किश्तों में बिजली कटती है जिसकी वजह से पढ़ाई में बहुत नुकसान होता हैं, साथ ही गर्मी से बहुत उलझन होती है। अर्पिता जैसी बहुत सी लड़कियां इस कालोनी में रहती है जिनके एग्जाम चल रहे लेकिन बिजली की कटौती से हर कोई परेशान है।

ऊर्जा निगम के निदेशक एवं प्रवक्ता पी.सी. धयानी ने बताया कि आगे आने वाले बरसात और आंधी तूफान में पेड़ की टहनियों के तारों पर गिरने की आशंका के चलते टहनियों की छटाई का काम भी चल रहा है।इसके अलावा कुछ और जरुरी काम भी चल रहे हैं।पेड़ की काट-छांट का काम बरसात से पहले की तैयारी है लेकिन गर्मी से पहले की तैयारी के नाम पर ऊर्जा निगम ने कुछ नहीं किया और अब शहर के लगभग 90 प्रतिशत इलाकों में घंटों बिजली कटौती कर मरम्मत का काम चल रहा है।

आने वाले दिनों में बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहां बिजली की कटौती होगी, और इन इलाकों का शेड्यूल कुछ इस तरह हैः

  • 27 अप्रैलः दून विहार, जाखन, भागीरथीपुरम, मालसी गांव, अंसल ग्रीन,सिनोला,मसूरी डायवर्जन, आदि जगहों पर 11 बजे से चार घंटे बिजली कट सकती है।
  • 28 अप्रैलः नालापानी रोड,सीमेंट रोड,खटीक मोहल्ला,अंबेडकर कालोनी,वर्कशाप स्ट्रीट,ओल्ड डालनवाला,डीएवी कालेज रोड,करनपुर मार्केट,राजपुर रोड,नेशविला रोड,अजंता एन्क्लेव,ओल्ड सर्वे रोड मे 11 बजे से शाम तीन बजे तक बिजली की कटौती।