उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा में दौलतपुर मतदान केंद्र में मतदान के दौरान कांग्रेस विधायक उम्मीदवार और पूर्व सीएम हरीश रावत को वोट देते हुए एक मतदाता का फोटो वायरल हो गया है। इससे लोगों में नाराजगी है और चुनाव आयोग की सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं। ललित बेलवाल नाम के स्थानीय ट्विटर खाते से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है।
इस संबंध में जिला चुनाव अधिकारी और डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी विधानसभा में भी इसी तरह के मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार कालाढूंगी विधानसभा के एक बूथ और हल्द्वानी के एमबीपीजी बूथ संख्या 33 पर भी एक मतदाता के द्वारा उम्मीदवार का वोट डालते हुए सोशल मीडिया पर फोटो डालने पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जबकि भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा ब्लॉक के चमोली गांव में भी एक उम्मीदवार का वोट डालते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।





















































