निकाय चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर

0
591
सोशल मीडिया

हरिद्वार। निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है। सोशल मीडिया पर फेक वायरल मैसेज से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए पुलिस महकमें ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।
एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल के मुताबिक अगर सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की कानून व्यवस्था और सांप्रदायिकता की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जाती है तो ऐसे लोगों पर आइटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। नगर निकाय चुनाव होने में अब चार दिन ही दिन बचे हैं। जिसको देखते हुए चुनावी प्रचार दिनों-दिन जोर पकड़ रहा है। ऐसी स्थिति में नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर बढ़ा गया है। एक-दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। ऐसे माहौल के बिगड़न की आशंका बलवती रहती है। जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए है।
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल बिगाड़ने वालों पर आईटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के इस कदम से सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने वालों पर लगाम लग सकेगी।