पुलिस ने किया स्कूली बच्चों को जागरूक

0
656

रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र की पुलिस ने एसएसपी डा. सदानंद दाते के निर्देश पर एसएचओ एमपी सिंह के नेतृत्व में स्कूलों में नशे के खिलाफ और यातायात के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत बच्चों को नशे के प्रति सचेत किया और कहा कि नशा इंसान की सेहत को तो बिगाड़ ही देता है साथ ही कई पुश्तों पर कुप्रभाव पड़ता है। नशा करने वालों को समाज में भी हीन भावना से देखा जाता है। नशा इंसान की इज्जत को नीलाम करा देता है। इससे जितना दूर रहेंगे हम उतना ही बेहतर इंसान बन सकेंगे। इसलिए सभी बच्चों को अच्छे संस्कारों का समावेश करना ही उन्हें जीवन का लक्ष्य बनाना होगा।

सेंट मैरी स्कूल और इंडियन पब्लिक जूनियर हाई स्कूल के छात्रों के बीच एसआई प्रदीप कुमार और एसआई आनंद गिरि ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वे यातायात के नियमों का पूरी तरह से पालन करें। सभी को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चे जब तक बालिग न हो जाएं तब तक वे वाहन न चलाएं अन्यथा वे कानून की गिरफ्त में आ जाएंगे जो उनके भविष्य के लिए ठीक नहीं है।