हैलीकाॅप्टर टिकट धोखाधड़ी में एसआईटी ने किया हेरिटेज एविएशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पिछले कुछ समय से उत्तराखंड में चल रही हैलीकॉप्टर सेवाओं में कंपनियों की मनमानी की शिकायते आ रही ं थी। इसके चलते रुद्रप्रयाग पुलिस ने हेरिटेज ऐविशयन के खिलाफ मुकदमा दज कर लिया है। पुलिस मुख्यालय से मिले आदेशों के चलते केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से निजी हैली संचालकों एवं उनके एजेण्टों के द्वारा टिकटों की कालाबाजारी करने अथवा तय रेट से अधिक पर टिकटों की बिक्री को रोके जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में एक विशेष जाँच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था।

इसी के चलते 26 मई को एक शिकायत मिली जिसके मुताबिक एक हैली कम्पनी और ट्रैवल एजेन्ट मिलकर यात्रियों के साथ टिकटों की धोखाधड़ी व टिकटों की तय कीमत से अधिक राशि मांग रहे है। शिकायत कर्ता छत्तीसगढ़ निवासी एस.के. अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा हैरिटेज एविएशन शेरसी से श्री केदारनाथ धाम यात्रा हेतु online टिकट बुक कराये थे, जिसका पूरा भुगतान भी किया जा चुका है। परन्तु अब कहा जा रहा है कि उनके कोई टिकट ही बुक नही है। पूछताछ करने के लिये थाना सोनप्रयाग से एक टीम हैरिटेज एविएशन के शेरसी स्थित कार्यालय में पहुँचे।
पुलिस द्वारा हैरिटेज एवीएसन के कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ की गयी। जाँच में पाया गया है कि, हैरिटेज एविएशन द्वारा मनमाने तरीके से इनके आँनलाईन बुंकिंग एजेन्टों द्वारा बुक टिकटों को अपनी सुविधानुसार वैध-अवैध बताया जाता है। हैरिटेज एविएशन द्वारा षडयंत्र कर यात्रियों के साथ ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है।इसके चलते पुलिस ने थाना सोनप्रयाग में 5/18 धारा 420/120बी के तहत कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एसआईटी ने 15 मई को हैली टिकटों के तय रेट से अधिक का पैसा लेने व धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को और 17 मई को धोखाधड़ी करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।




















































