हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव जमाती समेत तीन लोगों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
ज्वालापुर बाजार चौकी इंचार्ज देवेंद्र चौहान ने पांवधोई में पाए गए कोरोना पॉजिटिव के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक क्वारंटाइन करने से पहले जब उससे पूछताछ की गई थी तब उसने अपने आपको निजामुद्दीन मरकज जाने की बात छिपाई थी। उसकी इस गलती से कई लोगों को संक्रमित होने का खतरा पैदा हो गया है। आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसके अलावा होम क्वारंटाइन किए गए एक जमाती के गायब होने के मामले में भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा रेल चौकी प्रभारी सुनील रावत की ओर से दर्ज कराया गया है। यह आरोपित तेलियान का रहने वाला था। एक सप्ताह पहले उसे होम क्वारंटीन किया गया था। दो दिन पहले जब पुलिस की टीम फेसिलिटी क्वारंटाइन करने के लिए उसके घर पहुंची तो वह गायब मिला। इस मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।



















































