सलमान द्वारा मोबाइल छिनने का मामला पुलिस में

0
458

मुंबई,  सलमान खान अक्सर किसी न किसी विवाद के साथ सुर्खियों में बने रहते हैं। गुरुवार को भी एक ऐसा ही विवाद सामने आया। सलमान अक्सर अपने इलाके बांद्रा में अपनी साइकल पर सवार होकर सुबह सवेरे घूमने निकल जाते हैं और ऐसे में उनके सिक्योरिटी गार्ड की टीम साथ होती है। ऐसे में आम तौर पर न तो किसी को सलमान के पास जाने की इजाजत होती है और न ही वे किसी के साथ फोटो खींचाना पसंद करते हैं।

गुरुवार की सुबह की घटना को लेकर बताया जाता है कि सलमान खान बांद्रा से कांदिवली जाने के लिए साइकल पर घर से निकले थे, तो खुद को पत्रकार बताने वाला युवक उनका वीडियो बनाने लगा। उस युवक का दावा है कि वीडियो बनाने के लिए उसने सलमान की सिक्योरिटी टीम से परमीशन ली, लेकिन जैसा कि बताया जाता है कि जब सलमान खान की नजर उस युवक पर पड़ी, तो वे आग बबूला हो गए और उन्होंने उसका मोबाइल छिन लिया, जिससे वो वीडियो बना रहा था। युवक का कहना है कि सलमान मोबाइल छिनकर चले गए और जब उसने अंधेरी के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, तो इसके बाद सलमान के सिक्योरिटी वालों ने उसका मोबाइल लौटा दिया।

युवक ने सलमान के सिक्योरिटी इंचार्ज शेरा के खिलाफ बदसलूकी की शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में सलमान खान का नाम भी शामिल बताया जाता है। इसके बाद सलमान के सिक्योरिटी इंचार्ज ने भी उस युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। डीएन नगर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज की ओर से दोनों तरफ से शिकायतें मिलने की खबर की पुष्टि कर दी है।