ऋषिकेश में 1 मार्च से शुरू होने वाले अंतराष्ट्रीय योगा महोत्सव के लिए तैयारियां करीब करीब पूरी हो चुकी हैं। इस बार इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल में 3 मार्च को उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू शिरकत करेंगे। इसके लेकर उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन ने उपराष्ट्रपति के ऋषिकेश दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
उपराष्ट्रपति परमार्थ निकेतन में 3 मार्च को पहुंचेंगे। जॉली ग्रांट से वीवीआईपी फ्लीट को जिस रूट से सड़क मार्ग से गुजरना है वह राजाजी नेशनल टाइगर रिजर्व पार्क का हाथी बाहुल्य क्षेत्र है। ऐसे में फ्लीट के दौरान या आगे पीछे हाथियों पर नजर रखी जाएगी। डीजीपी अनिल रतूड़ी ने सुरक्षा को लेकर पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने वीवीआईपी फ्लीट में चलने वाली सभी गाड़ियों के चालकों का चरित्र सत्यापन और स्वास्थ्य परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए गए। एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि “जिस रूट से फ्लीट गुजरनी है वहां आसपास जंगल में हाथियों की आवाजाही ज्यादा है। ऐसे में हाथियों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने और वन विभाग से समन्वय बनाने को कहा गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति तीन मार्च सुबह साढ़े दस बजे जौलीग्रांट पहुंचेंगे और वहां से चॉपर से आईडीपीएल हेलीपैड पर लैंड करेंगे। न वहां से सड़क मार्ग से परमार्थ निकेतन के लिए निकलेंगे। अपराह्न तीन बजे वे सड़क मार्ग से वापस जौलीग्रांट आएंगे।”
बैठक में एडीजी इंटेलिजेंस वी विनय कुमार, आईजी दीपम सेठ, डीआईजी पुष्पक ज्योति, एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती और एसएसपी पौड़ी जगतराम जोशी मौजूद रहे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट आईडीपीएल हेलीपैड और आयोजन स्थल परमार्थ निकेतन में सुरक्षा के सारे मानकों की जा रही है। इसके अलावा प्रशासन की कोशिश है कि
- वीवीआईपी फ्लीट में लगे सभी वाहन ठीक स्थिति में हों
 - वीवीआईपी फ्लीट में चलने वाले सभी चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया जाए
 - जौलीग्रांट एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कन्ट्रोलर से समन्वय स्थापित कर लिया जाये
 - वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान लोगों को परेशानी ना हो इसके देखते हुए यातायात प्लान बनाया जाए
 - महिलाओं की चेकिंग के लिए महिला पुलिस कर्मियों को ही लगाया जाये
 
                



















































