पीएम मोदी पहुंचे केदारनाथ धाम

0
1027
Pic courtesy: Krishna Kuriyal

देहरादून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीपावली के शुभ अवसर पर श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करें। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में प्रधानमंत्री आगमन की तैयारियों की समीक्षा करी थी। मुख्यमंत्री ने फुल प्रूफ इंतजाम के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे।

इस मौके पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के श्री केदारनाथ धाम दौरे के सभी तैयारियां ससमय पूरी कर ली गई है। वीआईपी हैलीपेड से मन्दिर तक के मार्ग से निरन्तर बर्फ हटाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 9.45 पर श्री केदारनाथ धाम पहुचें।

Pic courtesy: Krishna Kuriyal

श्री केदारनाथ मन्दिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री ने स्थलीय पुर्ननिर्माण कार्यो का निरीक्षण करा। इसके बाद प्रधानमंत्री मन्दिर परिसर में स्थित अतिथि गृह में पुर्ननिर्माण कार्यों से सम्बन्धित एक वीडियो प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करा। उन्होंने बताया कि बर्फ गिरने से पूरी केदारपुरी अत्यन्त मनमोहक व आकर्षक हो गई है।