गंगा मैया के जयघोष से गुंजायमान रहा तीर्थनगरी

0
502
Pilgrims Took holy dip in ganga
हरिद्वार। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर हरिद्वार के ब्रह्म कुण्ड हरकी पैड़ी समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर सोमवार को श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ ही पूजा अर्चना कर दान-पुण्य आदि कर्म कर पुण्य अर्जित किया। श्रद्धालुओ की भीड़ के कारण गंगा घाटों गंगा मैया के जयघोषों के साथ गुंजायमान रहे। स्नान के बाद दान पुण्य के साथ ही वटअमावस होने के कारण वट वृक्ष की पूजा अर्चना कर परिक्रमा की गई।
सोमवती अमावस्या स्नान पर्व का सनातन धर्म में खासा महत्व है। यही कारण यहा कि देश के कई प्रांतों से आए लाखों श्रद्धालुओं का सोमवार की तड़के से ही सैलाब गंगा घाटों पर उमड़ पड़ा। हालांकि शनिवार से ही यात्रियों की आमदा तीर्थनगरी में आरम्भ हो गई थी, किन्तु रविवार का भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार का रूख किया। इसके साथ सोमवार को भी दिन भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। इस दिन गंगा स्नान के साथ जप, तप और दान का खास महत्व बताया गया है। आज के दिन पितृ कार्य करने से सात जन्मों के और सात पीढ़ियों के पितृ ऋण और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।
स्नान के चलते हरकी पैड़ी, राजघाट, सतीघाट ,शीतला माता घाट, सर्वानंद घाट, बिरला घाट, लवकुश घाट, विश्वकर्मा घाट, प्रेमनगर आश्रम घाट आदि घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा रहा। भीड़ बढ़ने के साथ ही जनपद में ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गई। पुलिस ने मालवाहक वाहनों को जनपद के बार्डर पर रोक दिया। पुलिस प्रशासन की ओर से हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को भीड़ को देखते हुए 5 सुपर जोन, 14 जोन और 50 सेक्टरों में विभाजित किया गया था। इसके साथ ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी। स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डॉग स्क्वायड, जल पुलिस, पीएसी, अभिसूचना ईकाइ, घोड़ा पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई थी। तड़के से आरम्भ हुआ स्नान का सिलसिला दिन भर जारी रहा।
भीड़ के कारण हरकी तक पहुंचने के लिए लोगों को या तो घंटों जाम में फंसे रहने को मजबूर होना पड़ा या फिर घंटों तक उन्हें पैदल दूरी नापनी पड़ी। जिस कारण बच्चों च बड़ों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। भीड़ का आलम यह था कि कोई स्थान ऐसा नहीं था जहां लोगों का हुजुम न हो। जिस कारण व्यवस्थाएं दुरूस्त बनाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बावजूद इसके भीड़ के आगे पुलिस के सारे इंतजाम फेल साबित हुए। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के मुताबिक करीब 25 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई।