गढ़वाल आयुक्त ने चारधाम यात्रा में खामियां पर लगाई लताड़

0
710
Upper commissioner garhwal angry on mismanagment
Harak Singh Rawat
ऋषिकेश। गढ़वाल आयुक्त हरक सिंह रावत ने सोमवार को चारधाम यात्रा को लेकर पूर्व में दिए गए अधिकारियों के आदेशों के परिपालन में सोमवार को ऋषिकेश पहुंच कर फीडबैक लिया। इस दौरान व्यवस्थाओं को लेकर खामियां पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई।
सोमवार को यात्रा बस अड्डे स्थित पर्यटन कार्यालय में गढ़वाल आयुक्त हरक सिंह अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें नगर में पेयजल विद्युत विभाग संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति यात्रा समिति के साथ परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि उनके द्वारा स्वच्छता अभियान के दौरान कूड़ा उठाने के लिए नगर में 09 गाड़ियां लगाई गई है। इनके द्वारा साढे तीन लाख की वसूली की गई है तथा 141 चालान गंदगी करने वालों के कांटे हैं। कुल मिलाकर लगभग 08 लाख की वसूली 01 महीने में निगम द्वारा की गई है।
गढ़वाल जल संस्थान की अवर अभियंता ने बताया कि यात्रियों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए जगह-जगह स्टैंड पोस्ट लगाए गए हैं। लेकिन जब उन स्टैण्ड पोस्टों  के स्थान के बारे में जानकारी मांगी गई, तो वह बगले झांकने लगी जो की संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाई। जिस पर गढ़वाल आयुक्त ने तत्काल यात्रियों के लिए पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर स्टैंड पोस्ट लगाए जाने के लिए निर्देशित किया।
वहीं चार धाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों में स्वच्छता अभियान को कारगर बनाए जाने के लिए कूड़ा दान लगाए जाने के लिए भी निर्देशित किया।
 इसी के साथ बस अड्डे के चारों ओर अवैध खोखा धारियों द्वारा किए गए कब्जों को हटाए जाने की कार्रवाई पर भी अमल किए जाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में नगर निगम द्वारा बनाए गए अस्थाई पार्किंग में की जा रही वसूली का भी मामला उठा। जिस पर ठेकेदार को बुलाकर निर्देशित किया गया कि संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अंतर्गत चलने वाले वाहनों से जो की गाड़ी धुलवाने के लिए पार्किंग करने पर शुल्क न लिया जाए। बैठक में यात्रा संबंधी अन्य मामले भी गंभीरतापूर्वक उठाए गए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रेमलाल, पर्यटन विभाग से ए.के श्रीवास्तव नगर निगम से आनंद सिंह  मिस्रवान, परिवहन विभाग के आरटीओ डॉ अनीता चमोला, पुलिस क्षेत्राधिकारी विरेंद्र सिंह रावत, संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति  भानु रांगड, भानु गिरी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे ।