‘पूर्व सरकार ने किच्छा क्षेत्र में की 19 घोषणाओं में से एक भी पूरा नही किया’

0
727

(किच्छा) विधायक शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है। पिछली कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा किच्छा क्षेत्र के विकास के लिए 19 घोषणाएं की गई लेकिन पूरा एक भी नहीं करके क्षेत्र की उपेक्षा की गई। लेकिन अब भाजपा की सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य को गति दे रही है।
क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने विधायक निधि के दस लाख की लागत से किच्छा पुरानी मंडी स्थित श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी मंच के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए बुधवार को यह बातें कही।
क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला को सर्वप्रथम रामलीला मैदान में पहुंचने पर श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी के सदस्यों ने अध्यक्ष पंडित नंदकिशोर शर्मा के नेतृत्व में फूल मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनते ही के विकास के लिए पिछली सरकार द्वारा की गई घोषणाओं पर कार्य शुरू हुआ है। जल्दी ही विधानसभा क्षेत्र का बदला हुआ स्वरूप क्षेत्र की जनता को देखने को मिलेगा।
विधानसभा क्षेत्र में राज्य योजना के 15 करोड़ की लागत से विभिन्न सड़को का निर्माण कराया जा रहा है। किच्छा क्षेत्र में जल्दी ही महाविद्यालय का निर्माण शुरू हो जाएगा। विभिन्न विकास योजनाओं पर कार्य चल रहे हैं जिसका लाभ अतिशीघ्र क्षेत्र की जनता को मिलेगा। रामलीला कमेटी की मांग पर विधायक शुक्ला ने रामलीला परिसर के शेड निर्माण के लिए दो लाख रुपए और देने की घोषणा की।
इस दौरान संत कृपाल आश्रम के अध्यक्ष अमरजीत कक्कर, प्रेमदास गंगवार, धीरज सिंह, हरविंदर सिंह, रविंद्र फुटेला, राजा, नितिन, प्रिंस, लवि सहगल, धर्मराज जायसवाल, नरेंद्र ठुकराल, नीरज बजाज, जोगिंदर सिंह जिंदू, हरीश खानवानी, समेत सैकड़ों की संख्या में संगत उपस्थित रहे।