पार्टी फोरम पर ही अपनी बात रखें विधायक और नेता: महेंद्र भट्ट

    0
    1
    भाजपा

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने विधायकों और नेताओं के अनावश्यक बयानों को गंभीरता से लेते हुए पार्टी फोरम में ही बात रखने के निर्देश देते हुए असंयमित बयानबाजी को अनुशासनहीनता के दायरे मे लेने की चेतावनी दी है।

    प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि कुछ दिनों में पार्टी के विधायकों और नेताओं के विभिन्न मुद्दों पर अनावश्यक बयान सामने आए थे। जिन्हें प्रदेश नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है और इस संबंध में विचार विमर्श किया गया है।

    मनवीर चौहान ने बताया कि विधायक और पार्टी नेता अपने हालिया बयानबाजी को लेकर अध्यक्ष से मिलकर अपनी बात रखेंगे। अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि कोई भी नेता पार्टी या व्यक्तिगत विषय काे उचित फोरम पर रखें। यदि सरकार से संबंधित विषय है तो मुख्यमंत्री,मंत्रियों के पास और संगठन से संबंधित हो तो प्रदेश नेतृत्व के समक्ष रखा जाए। ऐसे तमाम अन्य प्रकरणों को लेकर उनके ओर से निर्देश दिए गए हैं।

    उन्होंने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी या पार्टी कार्यकर्ता सरकार और संगठन के संबंध में अनावश्यक एवं गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी नहीं करेगा। भविष्य में ऐसी किसी भी घटनाक्रम की पुनरावृत्ति अनुशासनहीनता माना जाएगा। भाजपा,’राष्ट्र सर्वोपरि,पार्टी द्वितीय और व्यक्ति अंतिम’ के सिद्धांत पर कार्य करने वाली पार्टी है।