परमार्थ ऋषिकुमारों ने किया वृक्षारोपण 

0
761
ऋषिकेश,  परमार्थ निकेेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती की प्रेरणा से परमार्थ परिवार के सदस्यों, ऋषिकुमार और विश्व के कई देशों से आये पर्यटकों ने जीएमवीएन, नटराज चौक पर वृक्षारोपण किया।
परमार्थ निकेतन के सदस्यों ने जीएमवीएन के अधिकारियों के साथ मिलकर 100 से अधिक फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया। इस दौरान स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि ’’पृथ्वी को बचाने के लिये हमें अब पेड़ोेेें के रोपण और संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा।
परमार्थ प्रवक्ता ने सभी से एकल उपयोग प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की, साथ ही वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने तथा इसके लिये दूसरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया। गंगा नन्दिनी ने बताया कि पृथ्वी को सबसे ज्यादा खतरा प्लास्टिक से हो रहा है। इसके कई दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं।
परमार्थ प्रवक्ता गंगा नन्दिनी त्रिपाठी ने बताया कि, “भारत-भूमि काम्पलेक्स में रूद्राक्ष, कचनार, आँवला, जामुन, आम और अन्य फलदार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर भारतीय बंगाली फिल्म अभिनेता, लेखक, गायक, निर्माता, हीरान चटर्जी, वेदपुरूष, एस एन मिश्रा ने मिलकर वृक्षारोपण किया।”