फ्लाइट उडते ही हवा में अटकी यात्रियों की जान

0
545
एयरपोर्ट

रुद्रपुर- हाल ही मे शुरु हुई पंतनगर से पिथौरागढ की हवाई सेवा ने शुरुवाती दौर में ही यात्रियों के पसीने छुडा दिये, अचानक उडान भरने के दस मिनट बाद ही फ्लाईट का दरबाजा खुल जाने से यात्रियों की सांसे अटक गयी। किसी तरह से पायलट ने वापस प्लाईट पंतनगर एयरपोर्ट पर लेंड कर दी और फिर यात्रियों को सडक मार्ग से भेजा गया। जबकि एयरपोर्ट प्रबन्धन इस बात से इन्कार कर रहा है कि एसा कुछ नहीं हुआ है, बल्कि एयर प्रेशर ना होने की वजह इमरजेन्सी लेडिंग बता रहें है।

सुबह 11:30 बजे पंतनगर एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए एयर हैरिटेज के विमान ने उड़ान भरी। नौ सीटर विमान में आठ यात्री सवार थे। उड़ान भरने के करीब सात मिनट बाद विमान के पायलट ने ऊंचाई पर जाने के लिए प्रेशर न बनने पर पंतनगर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क किया। एटीसी से एयर हैरिटेज कंपनी अधिकारियों को अवगत कराया गया। करीब दस मिनट बाद विमान ने पंतनगर एयरपोर्ट पर वापस लैंडिंग की।

एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक उड़ान के लिए पर्याप्त प्रेशर न मिल पाने की वजह से पायलट ने लैंडिंग की अनुमति मांगी। वहीं,  यात्रियों के मुताबिक विमान का दरवाजा खुल गया था, जिससे लैंडिंग कराई गई। यात्रियों ने इस घटनाक्रम की शिकायत डीजीसीए से की है। अचानक हुई लैंडिंग से हड़कंप मच गया, पंतनगर से पिथौरागढ़ जाने वाले विमान के आठ यात्रियों को सड़क मार्ग से भेजा गया। उधर, एयरपोर्ट अधिकारियों ने दरवाजा खुलने की बात से इन्कार किया है।