थराली उप चुनाव को लेकर कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

0
649

गोपेश्वर,  चमोली जिले के थराली विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड श्रीमती सौजन्या की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन से जुडे कार्यो को निर्धारित समय से पूरा करने के निर्देश देते हुए सौंपे गये दायित्वों का भंली भांति निर्वहन करने को कहा। कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा उप निर्वाचन की घोषणा के साथ ही पूरी जिले में आर्दश आचार संहिता लागू हो गयी है। इसके साथ ही जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी धारा 28ए के तहत निर्वाचन आयोग के प्रतिनियुक्ति के अधीन हो गये है। उन्होंने अधिकारियों को सभी राजनैतिक गतिविधियों से दूर रहने तथा आदर्श आचार सहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान से पूर्व अपने-अपने क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर मतदान केंद्रों स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए। पुलिस को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर प्रतिदिन की गतिविधियों पर नजर रखने एवं कानूनी व्यवस्था संबंधी नियमित रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि, “थराली विधानसभा उप निर्वाचन में पहली बार ईवीएम के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल किया जायेगा। उन्होंने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को ईवीएम के साथ वीवीपैट को लिंक करने तथा वीवीपैट की पूरी कार्यप्रणाली को भंली भांति समझने के निर्देश दिये, ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।”

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी ने वीएसटी, एसएसटी एवं फ्लांइ स्काॅट टीमों को आज से ही अपने तैनाती क्षेत्र में सतर्कता एवं निगरानी अभियान शुरू करते हुए सभी गतिविधियों की प्रतिदिन रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिये। जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का भ्रमण कर आधारभूत सुविधाओं एवं कमियों का निरीक्षण करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा तथा मतदेय स्थलों की आधारभूत सुविधाओं की रिपोर्ट प्रत्येक दशा में एक मई तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

मुख्य कोषाधिकारी व नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण वीरेन्द्र कुमार ने प्रत्याशियों के व्यय लेखा के संबध में जानकारी देते हुए प्रत्याशियों द्वारा चुनाव के दौरान किये गये व्यय पर निगरानी रखते हुए समय से रिपोर्टिंग करने को कहा। थराली विधानसभा उप निर्वाचन के लिए सभी 178 मतदेय स्थलों को 5 जोन एवं 39 सैक्टर में रखा गया है। प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार पर निगरानी रखने के लिए 5 वीडियो निगरानी, 5 उड़न दस्ता तथा 9 स्थैतिक निगरानी टीमों गठन किया गया है।