बाघ के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

0
706

रामनगर,  तराई पश्चिम वन प्रभाग से सटे पूछड़ी गांव में गेहूं के खेत पर काम कर रहे एक ग्रामीण पर शुक्रवार की सुबह बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

पूछड़ी निवासी गोविंद सिंह, उनकी बहू गीता व तीन साल का पोता देवराज जंगल से सटे अपने गेहूं के खेत में खड़े थे। गोविंद सिंह गेहूं के खेत में जाकर घास उखाड़ने लगा। इसी दौरान गेहूं में ही छिपे एक बाघ ने उन पर हमला बोल दिया। तभी पीछे खड़ी उसकी बहू ने बाघ पर ताबड़तोड़ ईंट चलाई जिससे बाघ जंगल की ओर भाग गया।

बहू गीता ने बताया कि, “उसने बाघ के मुंह पर ईंट से वार किया, तब जाकर वह भागा। बाघ के हमले में घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” 

सीएमएस बीडी जोशी ने बताया कि हमले में घायल गोविंद के हाथ व एक पैर पर बाघ के गहरे नाखूनों के निशान हैं, जिससे गंभीर चोटें आई हैं ।