स्पीड गवर्नर में छूट से उत्तराखंड व्यावसायिक वाहन स्वामियों में खुशी

0
853

ऋषिकेश। व्यावसायिक वाहन स्वामियों व चालकों को पुराने वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाने से छूट प्रदान करने की मांग को गंभीरता से लेते हुए टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने केंद्रीय सडक व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की।
इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को टैक्सी कार आनर्स एसोसिएशन के मांग पत्र सौंपा व पुराने वाहनों पर स्पीड गवर्नस लगाने से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने जल्दी ही स्पीड गवर्नर से सम्बंधित सर्कुलर जारी करने का आश्वासन दिया। इससे उत्तराखंड के व्यावसायिक वाहन स्वामियों में खुशी है। उत्तराखंड परिवहन महासंघ महासंघ के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने बताया कि कुछ दिन पहले टैक्सी व कार आनर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह से मिला था और उनको केद्रीय सड़क व परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के नाम एक ज्ञापन सौंपा था। मसूरी टैक्सी व कार आनर्स एसोसिएशन की मांग को गंभीरता से लेते हुए टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और व्यावसायिक वाहन स्वामियों को स्पीड गवर्नर लगाने से होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया। सांसद ने बताया कि पहाड़ी मार्गों पर पहले ही वाहनों की 40-50 से अधिक की स्पीड़ नही होती और इस सयंत्र को लगाने से खासकर पुराने वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन की इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर पुराने व्यावसायिक वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाने की पूर्ण छूट देने की मांग की। जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि स्पीड आश्वासन दिया कि स्पीड गवर्नर वैसे भी पहाड़ी राज्यों के लिए अनिवार्य नही है, और इससे सम्बंधित सर्कुलर जारी कर दिया गया है।