डेंगू की रोकथाम को लेकर निगम प्रशासन ने शुरू किया अभियान

0
588

(ऋषिकेश) डेंगू के डंक से लोगों को बचाने के लिए निगम प्रशासन हरकत में आ गया है। विभिन्न स्थानों पर प्रशासन द्वारा फॉगिंग कराकर लोगों को इस घातक बीमारी से बचने की जानकारी दी जा रही है। उधर, देर से ही सही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी हरकत में आ गई है।
नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी के दिशा निर्देशन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फॉकिंग के कार्य साथ ही विभिन्न वर्कशॉप में टायरों में जमा हुए पानी को खाली कराकर दवाई का छिड़काव किया गया साथ ही डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिला प्रशासन ने विभाग को बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए मलेरिया सहित डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव करने के सभी पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को अपने मार्गदर्शन में सभी विभागों से जुड़े कार्य दायित्वों का निर्वाहन योजनाबद्ध रूप से करने के लिए आदेशित किया गया है। ताकि इस संबंध में मलेरिया के बचाव संबंधित सभी पुख्ता इंतजामों को सभी के सामूहिक प्रयासों से जनहित में पूरा कराया जा सके। इन सबके बीच नगर निगम के सहायक आयुक्त उत्तम नेगी ने नाली व सडक़ों की सफाई, जिन स्थानों पर पानी एकत्र होता है उन स्थानों को चयनित कर भरे पानी की निकासी कराने की समुचित व्यवस्था करवाने के आदेश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह प्रार्थना के समय छात्र-छात्राओं को इस संबंध में जागरूक करें। उन्होंने टायरो में पानी एकत्र न होने देने जैसे निर्देश दिए। उन्होंने मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम को लेकर निर्देश दिए। जिस पर अमल करते हुए नगर निगम के सफाई निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया गया।
नगर निगम के उपायुक्त उतम सिंह नेगी का कहना है कि नगर में डेंगू की रोकथाम के लिए नगर के तमाम मोहल्लों में दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे किसी भी प्रकार की होने वाली बीमारी को रोका जा सके इसकी रोकथाम के लिए फॉगिग मशीन भी चलाई जा रही है।