चमोली जिला प्रशासन ने बदरीनाथ के पंचबदरी प्रसाद को ऑनलाइन श्रद्धालुओं तक पहुंचाने की योजना बनाई है। जिला अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने इसकी पुष्टि की है।
जिला अधिकारी भदौरिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। तीर्थयात्रियों को भगवान बदरीनाथ का प्रसाद घर पर ही उपलब्ध कराने की पहल की गई है। अमेजन को प्रसाद किट बनाकर भेज दिए गए हैं।
पंच बदरी प्रसाद के एक पैकेट की कीमत 400 रुपये है।देश-विदेश के तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम के प्रसाद को ऑन लाइन खरीद सकेंगे। प्रथम चरण में पांच सौ पैकेट दिए गए हैं। तीर्थयात्रियों को अमेजन से प्राप्त होने वाले पंच बदरी प्रसाद में गुलाब जल, हर्बल धूप, सरस्वती गंगा का जल और बदरीश तुलसी दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2019 में जिला प्रशासन ने महिला समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पंचबदरी प्रसादम् योजना शुरू की थी। इससे महिलाओं को अच्छी आय हुई थी। अमेजन को भेजे गए पंचबदरी प्रसाद में गुलाब जल, हर्बल धूप, सरस्वती- गंगा का जल और बदरीश तुलसी भेजी गई है।





















































