हरदोई निवासी नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

0
1749

देहरादून, थाना रायवाला क्षेत्र के हरिपुर कला में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की चार महीने पहले शादी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले जांच कर रही है। मृतक महिला मंजू (22) पत्नी रोहित, हरदोई, उत्तर प्रदेश के रहने वाली थी। यहां हरिपुर कला गली नंबर तीन में रहती थी, मंजू का पति और उसके ससुर ओम प्रकाश उस वक्त वहां मौजूद थे। मंजू की शादी रोहित से नौ फरवरी 2018 को हुआ था।

मृतका मंजू का पति रोहित, ससुर और देवर हरिपुर कलां में पिछले सात साल से फलों की दुकान तथा ठेला लगाते हैं और यहां किराये के मकान में रहते हैं। मंजू के ससुर और देवर रविवार सुबह जल्दी दुकान पर चले गए थे। इस बीच मंजू और रोहित के बीच मोबाइल फोन को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद रोहित भी दुकान चला गया था। रोहित ने बताया कि जब शाम चार बजे रोहित दुकान से खाना खाने के लिए वापस घर आया तो देखा कमरे का दरवाजा बंद है, उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया जब दरवाजा नहीं खोला तो उसने जोर से धक्का देकर दरवाजा खोला तो देखा कि पत्नी मंजू ने छत के गार्डर से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। इसकी सूचना उसने अपने पिता को दी, दोनों ने मिलकर चाकू से साड़ी का फंदा काटकर मंजू को नीचे उतार तब वह मर चुकी थी, रोहित ने घटना की जानकारी अपने साले को भी दे दी है।

प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बातया कि, “रविवार देर रात को घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतका के विवाह को मात्र चार माह हुए थे। सोमवार को नायब तहसीलदार ऋषिकेश केडी जोशी घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद पंचायतनामा भरा गया। मौके पर देहरादून से एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं साक्ष्य संकलन किया है। “

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मृतका की मृत्यु फांसी लगाने के कारण हुई है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश भेजा गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस संबंध में फिलहाल मृतका के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।