हिन्दी सिनेमा का कलाकार हूं, हिन्दी को बढ़ावा देना मेरा कर्तव्यः पंकज त्रिपाठी

0
832

नई दिल्ली,  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि हिन्दी सिनेमा का कलाकार होने के कारण उनका कर्तव्य है कि हिन्दी भाषा को बढ़ावा दें।

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि ‘शकीला’ बायोपिक फिल्म के निर्देशक इंद्रजीत लंकेश ने मुझसे कहा कि आप मुझसे हिन्दी में बात किया करें ताकि मेरी हिन्दी सुधरे। भारत का नागरिक होने के नाते और हिन्दी माध्यम से पढ़ने के कारण एवं हिन्दी सिनेमा का कलाकार होने के नाते मेरा यह कर्तव्य है कि मैं लोगों को सही हिन्दी सिखाऊं।”

‘शकीला’ के सेट पर मैं सामन्य हिन्दी शब्दों का प्रयोग नहीं करता था। “मैं कठिन हिन्दी का प्रयोग करता था तो सेट पर मौजूद क्रू सदस्य मुझसे उत्सुकता से आकर पूछते थे उसका मतलब।” बॉयोपिक ‘शकीला’ दक्षिण भारतीय ग्लैमरस अभिनेत्री शकीला पर आधारित है।