उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मसूरी विधायक ने किया सम्मानित 

0
338

देहरादून, पं. दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एण्ड रिसर्च सोसाइटी द्वारा मसूरी विधायक गणेश जोशी की अगुवाई में अदम्य साहस का परिचय देने वाले 13 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।

देहरादून के पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में थाना रायपुर से कास्टेबल केसर सिंह पंवार व सुरेन्द्र सिंह खंतवाल को सम्मानित किया गया, जिन्होने नेहरूग्राम स्थित यादव टेंट हाउस में आग लगने की सूचना पर मौके से चार लोगों को सकुशल बाहर निकाला था। थाना कोतवाली नगर से कास्टेबल प्रदीप कुमार व पकंज मल्लासी को सम्मानित किया गया, जिन्होने क्षेत्र में साम्प्रदायिक घटना होने से रोका था। थाना रायपुर से फैजान अली व राजेश कुमार को सम्मानित किया गया, जिन्होने एक मकान में आग लगने की सूचना पर मौके से छह लोगों को बचाया था। थाना रायपुर की मालदेवता चौकी से उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत, कास्टेबल राकेश डिमरी, मनमोहन नेगी, पकंज कुमार व

रंजीत राणा को सम्मानित किया गया, जिन्होने सौंग नदी में फंसे लोगो को सकुशल बचाया था। थाना रायपुर से ही का. राजेश कुमार को सम्मानित किया गया, जिन्होने खुद गम्भीर चोटे खाई लेकिन एक महिला को जिन्दा बचा लिया। पुलिस लाईन से वीआईपी सुरक्षा में तैनात कास्टेबल सत्येन्द्र सिंह पंवार एवं राजेश सिंह को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने एक बाढ़ के दौरान कई स्कूली बच्चों को बचाया और वीआईपी की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी।

विधायक जोशी ने कहा कि, “पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के इस फैसले के लिए वह समिति को बधाई देते हैं। उन्होनें उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सभी पुलिसकर्मियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी सहित अन्य अधिकारियों को भी बधाई दी।” विधायक जोशी ने कहा कि, “पुलिस का कार्य सेना से भी अधिक कठिन है क्योंकि वह द्वारा सात वर्ष सेना रहे हैं। उन्होनें कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में भी पुलिस का स्थान अन्तिम हैं।”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने समिति के संरक्षक एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी सहित समिति के सभी पदाधिकारियों को पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होनें कहा कि, “हमारी कोशिश होगी कि हम और अधिक सकारत्मकता के साथ जनसेवा करें।”

समिति की अध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि, “पुलिस का काम सबसे मुश्किल और सबसे ‘थैक्सलेस’ है। पुलिस के हमारे साथी जिस तरीक़े से समाज में एक सौहार्द बनाए रखने में, सुरक्षा बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाते हैं उसका श्रेय उन्हें कम ही मिलता है। हमारी संस्था द्वारा यह एक छोटी सी कोशिश है हमारे इन वर्दी वाले साथियों को धन्यवाद करने की। हम कप्तान साहब को यह भी आश्वासन देते हैं की एक सामाजिक संस्था के रूप में हम हमेशा पुलिस के साथ खड़े हैं एक सुरक्षित उत्तराखंड की मुहिम में।”

समिति के कोषाध्यक्ष मनोज जोशी ने कहा कि दिन हो या रात, हर वक़्त पुलिस का साथ हमें चाहिए होता है, बावजूद भी समाज पुलिस को अपशब्द कहता है। हमारी संस्था समाज को जागरूक करने के लिए समय-समय पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करती है। उन्होनें सभी को बधाई प्रेषित की।