नहीं चला लापता मां-बेटी का पता, खोजबीन जारी

0
403
गोपेश्वर, चमोली जिले के देवाल विकास खंड के फल्दिया गांव में गुरूवार रात्रि को बदल फटने से आयी तबाही में गांव की गांव की एक महिला व उसकी सात वर्षीय पुत्र लापता हो गये थे। जिसकी खोजबीन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन के साथ ही ग्रामीण भी जुटे हुए हैं, लेकिन शनिवार देर सांय तक भी दोनों पता नहीं चल पाया है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की रात्रि को देवाल ब्लाॅक के फल्दिया गांव सहित क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में बादल फटने के कारण भारी तबाही मची थी। ग्रामीणों के एक दर्जन से अधिक भवन, गोशालाऐं, घराट, पैदल पुल, मवेशी आदि की क्षति हुई थी।
इसी घटना में फल्दिया गांव की पुष्पा देवी उम्र 27 वर्ष और उनकी बेटी ज्योति उम्र सात वर्ष भी लापता हो गये थे। जिनका शनिवार तक भी कोई पता नहीं चल पाया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व ग्रामीणों के साथ ही राजस्व विभाग की टीम भी दोनों की खोज में जुटा है। दो दिनों से अभी तक लापता लोगों का कोई सुराग न मिलन से अब इनके बचने की उम्मीद भी कम ही नजर आ रही है। लापता पुष्पा देवी के पति रमेश लाल व उनके परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण हालांकि उन्हें ढांढस बंधा रहे है लेकिन दूर-दूर तक फैले मलवे और पत्थरों की बीच दोनों लापता लोगों के बचने के आसार कम ही नजर आ रहे है।